नवजात कन्याओं के परिजनों को किए उपहार वितरित
बेटे मिलते हैं भाग्य से बेटियां मिलती है सौभाग्य से राष्ट्र निर्माण में दें अहम योगदान
बेटियां करती हैं दो कुलों का नाम रोशन
बागपत17 सितंबर 2025 — स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बागपत जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री, माननीय राज्य मंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जसवंत सिंह सैनी व माननीय सांसद डॉक्टर राजकुमार सागवान ने इस विशेष अभियान के अंतर्गत आज विशेष अवसर पर 31 नवजात कन्याओं का स्वागत किया गया और केक काटकर सेलिब्रेट किया और उनके परिवारजनों को उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में आज 31 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर कन्याओं को बेबी किट ,” एक पौधा मां के नाम” से और स्लीपिंग बेड का केक कटवा कर वितरण किया गया।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कन्या सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया।
माननीय अतिथियों ने नवजात कन्याओं के अभिभावकों को बधाई दी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील भी की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी भी दी गई उन्होंने कहा सरकार जन्म से लेकर शिक्षा तक शादी विवाह तक व्यक्ति के अंत तक हर योजना के अंतर्गत लाभ देने के लिए तत्पर है उन्होंने कन्या सुमंगला योजना पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना सहित आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत