नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बागपत को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, हिंदी के प्रचार में हिंदी सेतु एप की हुई सराहना
हिंदी के उत्थान में अग्रणी बागपत, गृह मंत्रालय ने दी राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता
बागपत, 16 सितंबर 2025: हिंदी राजभाषा के प्रचार-प्रसार और केंद्र सरकार के कार्यालयों में प्रभावी कार्यान्वयन में जनपद बागपत ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बागपत को गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए “प्रशंसनीय” श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन अग्रणी प्रयासों के लिए दिया गया है, जिनके माध्यम से हिंदी को सरकारी संस्थानों में प्रभावी रूप से स्थापित किया गया और आम जनता के बीच इसका उपयोग बढ़ाया गया।
इस गौरवमयी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 14-15 सितंबर 2025 को महात्मा मंदिर कन्वेंशन एवं एग्जिबिशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात में हुआ, जिसमें पूरे देश के नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों को उनके नवाचारी और प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विशेष रूप से बागपत की समिति ने “हिंदी सेतु” मोबाइल ऐप के ज़रिए डिजिटल माध्यम से हिंदी से जुड़े सभी संसाधनों को एकीकृत कर आम जनता व सरकारी कर्मियों के लिए उपयोगी बना दिया। यह तकनीकी नवाचार राज्य युवा पुरस्कार से विभूषित सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार द्वारा स्वैच्छिक आधार पर विकसित किया गया था। वहीं समिति द्वारा “कालिंदी धारा” पत्रिका के माध्यम से हिंदी भाषा के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता को बढ़ावा दिया गया।
पुरस्कार प्राप्त करते हुए समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल कमर ने गर्व के साथ कहा कि यह राष्ट्रीय सम्मान हमें हिंदी को सशक्त करने, उसकी गरिमा बढ़ाने और राजभाषा नीति को देश भर में सुदृढ़ रूप से कार्यान्वित करने की नई ऊर्जा देगा। समिति के सचिव एवं केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अभय नाथ मिश्र ने भी कहा कि हमारा लक्ष्य हिंदी को संवाद का एक सशक्त माध्यम बनाना है जो प्रशासनिक प्रक्रिया को सहज बनाए। ‘हिंदी सेतु’ ऐप जैसी पहलें इस दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाईं हैं। यह सम्मान हमारे समर्पित प्रयासों की राष्ट्रीय पहचान है।
यह राष्ट्रीय सम्मान न केवल बागपत जनपद की उपलब्धि है, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश व देश के लिए गर्व का क्षण है। यह प्रेरणा है उन अनगिनत कार्मिकों के लिए जो हिंदी भाषा के विकास और संरक्षण में दिन-रात जुटे हैं। यह सम्मान पूरे देश की सैकड़ों नगर राजभाषा समितियों के बीच प्रतिस्पर्धा के बाद बागपत को मिला है। गृह मंत्रालय के मानकों के अनुसार “प्रशंसनीय” श्रेणी में आना स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि है, जो इस बात का प्रमाण है कि बागपत ने राजभाषा नीति के क्रियान्वयन में नवाचार और प्रभावशीलता का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने स्पष्ट किया है कि आने वाले समय में ‘हिंदी सेतु’ ऐप को और अधिक इंटरैक्टिव बनाया जाएगा। साथ ही, युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए प्रतियोगिताएँ, कार्यशालाएँ और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नई पहलें शुरू की जाएँगी। समिति का लक्ष्य है कि हिंदी सिर्फ सरकारी दफ्तरों तक सीमित न रहकर जन-जन की भाषा के रूप में और सशक्त हो। आने वाले समय में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत हिंदी को केंद्र सरकार के हर सरकारी दफ्तर में मजबूती से स्थापित करने, डिजिटल माध्यम से उसके विस्तार को और व्यापक बनाने और देशभर के नागरिकों को इसके उपयोग से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।
सूचना विभाग बागपत