Spread the love

बताना चाहूंगा कि आज 15 सितंबर 2025 को बागपत कलेक्ट्रेट में बागपत जनपद की समस्याओं को लेकर खास तौर से 709b नेशनल हाईवे से लेकर जिला अस्पताल कोर्ट पुलिस लाइन तक का कोर्ट रोड बदहाल है इसको बनवाने के लिए आज धरना प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन अब जिलाधिकारी महोदय और संबंधित अधिकारियों को इस रोड को बनवाने के लिए और बागपत जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर कुछ और दिन का समय दिया है अभी यह धरना प्रदर्शन स्थागीत रहेगा

अगर जल्द ही 709b से लेकर पुलिस लाइन तक का कोर्ट रोड नहीं बनाया जाता तो नई तिथि डिसाइड कर धरना प्रदर्शन दिया जाएगा और जनता की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों से हल करवाया जाएगा

निवेदक सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी भागवत लोकसभा 2014 निर्दलीय 983774 9557 15 सितंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×