Spread the love

परियोजना के निर्माण में शीतलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी शासन से कड़ी कार्यवाही

अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी ने परियोजना के 27 बिंदुओं की तकनीकी कमियों पर जिलाधिकारी को दी रिपोर्ट

बागपत 23 जुलाई 2023 —-जनपद बागपत के ग्राम पावला में 878 लाख 57 हजार की धनराशि से निर्माणाधीन सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार राजकीय महाविद्यालय, का कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड मेरठ इकाई द्वारा किया जा रहा है कार्य प्रारंभ करने की तिथि 13 मार्च 2020 थी और कार्य समाप्त होने की तिथि 31 जुलाई 2023 है ।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिनांक 06.07.2023 को निरीक्षण किया गया था जिसमें बिल्डिंग में खराब गुणवत्ता का कार्य और कार्य का पर्यवेक्षण में कमियां पाई गई थी जिसकी जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार से तकनीकी जांच करने के निर्देश दिए थे जिसके क्रम में अधिशासी अभियंता ने 27 बिंदुओं पर जांच कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस के क्रम में उपरोक्त परियोजना के निर्माण व पर्यवेक्षण में भारी शिथिलताएं बरती गयी हैं और तद्क्रम में उन 27 कमियों का उल्लेख विस्तारपूर्वक किया गया है, जिसके क्रम में यह प्रतीत होता है कि मौके पर किया गया निर्माण कार्य अत्यन्त खराब गुणवत्ता व खराब पर्यवेक्षण के साथ किया गया है ऐसी स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों का दायित्व निर्धारण किया जाना और इंगित समस्त कमियों का निराकरण कराए जाना अति आवश्यक है ।
जिलाधिकारी ने संबंधित परियोजना की रिपोर्ट प्रबंध निदेशक राजकीय निर्माण निगम को प्रेषित की है अपर परियोजना अधिकारी मानवेंद्र व जूनियर इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने कार्य खराब गुणवत्ता के साथ किया है और कार्य में भी लापरवाही की है ।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed