Spread the love

बागपत/उत्तर प्रदेश। सामाजिक विकास और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे बागपत के ग्रामीण युवाओं के समूह उड़ान युवा मंडल ट्यौढी (Udaan Yuva Mandal Tyodhi) को पर्यटन मंत्रालय द्वारा युवा टूरिज्म क्लब (Yuva Tourism Club)  के रूप में मान्यता दी गई है। 

इस उपलब्धि के बाद उड़ान युवा मंडल द्वारा बागपत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संकलित एवं प्रचारित कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। 

वर्तमान में उड़ान को नेहरू युवा केन्द्र बागपत (Nehru Yuva Kendra Baghpat) और विज्ञान प्रसार (Vigyan Prasar) से संबद्धता प्राप्त है जिसके अंतर्गत सामाजिक जागरूकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दे रहे है। 

उड़ान युवा मंडल के अध्यक्ष अमन कुमार (Aman Kumar) ने बताया कि जिले के युवाओं को स्वैच्छिक रूप से क्लब में जोड़कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी जिसके अंतर्गत युवाओं को बागपत के महत्वपूर्ण स्थलों की जियो टैगिंग (Geo Tagging), जानकारी जुटाने और फोटो संकलित करने में शामिल किया जाएगा। 

साथ ही विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जन जागरूकता हेतु भी कार्य करेंगे। हाल ही में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उड़ान द्वारा बागपत के विभिन्न स्थानों के फोटो को यूनेस्को यूथ आईज ऑन द सिल्क रोड्स (Unesco Youth Eyes on the Silk Roads) एवं नेशनल ज्योग्राफिक नो फिल्टर फोटोग्राफी (National Geographic #NoFilter Photography) में भी भेजा गया था।

इन बिंदुओं पर होगा काम:

  • युवाओं को उड़ान के टूरिज्म एंबेसडर (Tourism Ambassador) के रुप में नियुक्त कर आसपास के महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • फोटोग्राफी (Photography), वीडियोग्राफी (Videography) जैसे रचनात्मक संसाधनों का प्रयोग कर इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी साझा करने का प्रशिक्षण मिलेगा।
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत, अतुल्य भारत और पीएम के देखो अपना देश के आह्वान को युवाओं की सक्रिय सहभागिता से बढ़ावा दिया जाएगा।

उड़ान युवा मंडल के बारे में:

उड़ान युवा मंडल ट्यौढी, युवाओं का एक समूह है जो युवाओं के लिए युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है। उड़ान द्वारा सामाजिक बदलाव, युवा सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा नवाचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। 

उड़ान युवा मंडल के अध्यक्ष शिक्षा रत्न अमन कुमार के नेतृत्व में उड़ान ने विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए जिसमें प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 (Project Contest 360) के अंतर्गत 70 लाख से अधिक युवाओं को कैरियर, शिक्षा, संसाधन और कौशल विकास संबंधी अवसरों की जानकारी प्रदान करना उल्लेखनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed