ग्रामीणों को समय से मिले योजनाओं का लाभ, कोई भी व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से न रहे वंचित
लापरवाह सचिवों को सेवा पुस्तिका में किया दंडित, कार्य शैली में सुधार करने के दिए निर्देश
सचिव और प्रधान में हो बेहतर समन्वय, अपनी जिम्मेदारी पूरी समझें, कोई आवेदन लंबित न रहे
बागपत, 12 सितंबर 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज ग्राम सचिवों के साथ गांवों में विकास कार्यों के संबंध में बैठक की जिसमें विभागीय निर्देशों के अनुसार प्रत्येक सचिव सेवा पुस्तिका के साथ उपस्थित रहे और खराब कार्यप्रदर्शन वाले सचिवों को सेवा पुस्तिका में दंडित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम सचिवों और प्रधानों को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह समझनी होगी। पंचायत घर ग्रामीणों के लिए योजना आवेदन और जानकारी का मुख्य केंद्र बनें। इसके माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना और अन्य योजनाओं के बारे में समय पर जानकारी दी जाए। सचिवों और प्रधानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई आवेदन लंबित न रहे और सभी योजनाओं का लाभ सही समय पर ग्रामीणों तक पहुंचे।
जिलाधिकारी ने ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि वे अपने गांवों में जलभराव, स्वच्छता, और मूलभूत सुविधाओं की सतत निगरानी करें। ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठकर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सही बनाए जाएं और पोर्टल पर लंबित मामलों को रोकें। फोन पर प्रमाण पत्र बनाने जैसी गलती पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। इसके अलावा, सचिवों को ग्रामीणों को फैमिली आईडी के लिए प्रेरित करना और ग्रामीणों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में पंचायत सचिवों की सेवा पुस्तिकाओं की समीक्षा की गई, जिनमें कुछ को दंडित किया गया और संबंधित सचिवों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए गए। रोस्टर के अनुसार सचिवों को गांवों में पहुंचने एवं गौशाला व्यवस्थाओं की निगरानी कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से मितली गांव की गौशाला में व्यवस्थाओं को जल्द सुधारने एवं लापरवाही पर सचिव को निलंबित करने की चेतावनी दी गई।
सभी सचिवों और प्रधानों को यह निर्देश भी दिए गए कि वे केवल कार्यालयीन कामकाज तक सीमित न रहें, बल्कि गांव में योजनाओं और सामाजिक अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाएं। 59 पंचायत सहायक पदों और लंबित आशा पदों की रिक्तियों को जल्द भरा जाए और कोई भी प्रस्ताव लंबित न रहे। सचिवों को पंचायत घर में लेखपाल के साथ बैठकर काम करना होगा और सभी योजनाओं और अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।
इसके अलावा, पूर्व सैनिकों के लिए विशेष फैमिली आईडी कैंप आयोजित करने की योजना बनाई गई है । सचिवों और प्रधानों को यह सुनिश्चित करना है कि गांव में सभी योजनाओं की जानकारी समय पर मिले, ग्रामीण आसानी से योजनाओं में आवेदन कर सकें और ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बैठक का समापन करते हुए सचिवों और प्रधानों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी को अपनी जिम्मेदारी समझकर सक्रिय रूप से कार्य करना होगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत