▪️ डीआईजी रेंज मेरठ ने पुलिस लाईन बागपत मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियो हेतु नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम, अतिरिक्त कम्पयूटर कक्ष / पुस्तकालय का किया मुआयना
▪️ आरटीसी की मूलभूत सुविधाओ का मुआयना कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
▪️ प्रशिक्षुओं के साथ भोजन कर प्रशिक्षण व पुलिसिंग के विभिन्न पहलुओ पर की चर्चा
▪️ पुलिस लाईन बागपत मे एसपी बागपत के साथ किया वृक्षारोपण
▪️ प्रशिक्षुओ से संवाद कर कर्तव्यो के निवर्हन के लिए किया प्रेरित एवं अच्छी जानकारी रखने पर 03 प्रशिक्षु आरक्षी अभिषेक मिश्रा, गौरव यादव, शिवम राठौर को किया पुरस्कृत
▪️ एसपी बागपत द्वारा किए गये बेहतरीन प्रयासों की सराहना की
▪️ जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, अपराध शाखा के विवेचकों एवं स्वाट, सर्विलांस, डीसीआरबी,नफीस,फील्ड यूनिट, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, साईबर सैल, एएचटीयू प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
(A)- नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम/कम्पयूटर कक्ष/ पुस्तकालय का मुआयना एवं प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों के साथ भोजन/ संवाद/ गोष्ठी जनपद बागपत
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा आज दिनांक 11.09.2025 को पुलिस अधीक्षक बागपत श्री सूरज कुमार राय व जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाईन जनपद बागपत में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के लिए नवनिर्मित अतिरिक्त क्लासरुम/कम्पयूटर कक्ष/ पुस्तकालय का मुआयना किया गया तत्पश्चात प्रशिक्षुओ के साथ भोजन कर प्रशिक्षण व दिनचर्या एवं पुलिस के विभिन्न पहलुओं के बारे मे चर्चा की गई।
➡️ भोजनालय जाकर खाने की गुणवत्ता चैक की गई व साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई ।
➡️ प्रशिक्षुओ के साथ ट्रैनिंग के विभिन्न पहलुओं पर संवाद करते हुए लंच किया गया एवं आरटीसी प्रबन्धन एवं मूलभूत सुविधाओ की समीक्षा की गयी।
➡️ प्रशिक्षणार्थियों से उत्तर प्रदेश पुलिस के विभिन्न पहलुओ एवं प्रशिक्षण पर चर्चा की गई तथा बेहतर पुलिसिंग, आपसी सहयोग, अनुशासन और आम जनमानस के प्रति कल्याण की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। एवं थाना प्रबन्धन और पुलिस की विभिन्न शाखाओ के बारे मे बताया गया ।
➡️ इन्डोर विषय- कम्प्यूटर, संविधान, बीएनएस, बीएनएसएस के बारे में चर्चा की गयी तथा थाना प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही चौकी, हल्का, बीट तथा एफआईआर, एनसीआर के बारे मे जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त निरोधात्मक कार्यवाही धारा 170,126,135 बीएनएसएस के बारे मे भी बताया गया।
➡️ प्रशिक्षण व पुलिस सम्बन्धी अच्छी जानकारी रखने पर तीन प्रशिक्षुओ अभिषेक मिश्रा, गौरव यादव, शिवम राठौर को पुरस्कृत किया गया ।
➡️ थाने की कार्यवाही को समझने के लिए रिक्रूट आरक्षीगण को प्रशिक्षण के दौरान थानो का विजिट कराया जाए।
➡️ आरक्षियो को सम्बोधित करते हुए बताया कि हम सब पुलिस परिवार का हिस्सा है, बतौर पुलिस परिवार एक दूसरे के सुख दुख मे खड़े रहें। पुलिस विभाग मे अच्छा कार्य करने और लोगो की मदद करने के बहुत अवसर मिलते है।
(B)- समस्त राजपत्रित अधिकारियों, अपराध शाखा के विवेचकों एवं स्वाट, सर्विलांस, डीसीआरबी, नफीस, फील्ड यूनिट, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस, साइबर सैल,एएचटीयू प्रभारियों के साथ गोष्ठी
आरटीसी निरीक्षण के उपरान्त डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस लाईन सभागार मे समस्त राजपत्रित अधिकारियो व शाखा प्रभारियो के साथ गोष्ठी कर सम्बन्धित को निम्नलिखित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
➡️ स्वाट टीम प्रभारी डीसीआरबी से गैंग की सूची लेकर कार्यवाही करे।
➡️ एएचटीयू NGO से समन्वय बनाकर गुमशुदो बच्चो को ट्रैस कराये।
➡️ मिशन वात्सल्य पोर्टल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।
➡️ साइबर सैल/ थाना मे नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी साइबर की अच्छी जानकारी रखे
➡️ 1930 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।
➡️ गार्ड फाईल को अपडेट करे तथा सर्कुलर को पढ़कर उसके अनुसार कार्यवाही करें।
➡️ धोखाधडी की रकम को ज्यादा से ज्यादा वापस कराने का प्रयास करें ।
➡️ जनपदीय फील्ड यूनिट थानो पर जाकर जानकारी दे कि घटना घटित होने पर क्या क्या कार्यवाही कर सकते है एवं रोस्टर बनाकर सभी थानों पर जाकर पुलिस कर्मियो को जानकारी दे।
➡️ सात वर्ष से ज्यादा सजा वाले सभी प्रकरणों मे फील्ड यूनिट टीम घटनास्थल पर अवश्य जाएं।
➡️ सीसीटीएन का डाटा समय से सिंक कराये ।
➡️ अपराध शाखा व स्वाट टीम मे नियतन के अनुसार कर्मियो को नियुक्त करें।
➡️ अपराध शाखा मे पिछली समीक्षा के बाद से विवेचनाओं का काफी निस्तारण हुआ है स्थिती संतोषजनक है।
➡️ धोखाधडी वाले अभियोगों की विवेचना का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी गहराई से पर्यवेक्षण करें।
➡️ मारपीट व छोटे अपराधो की विवेचना कम समय मे समाप्त कराये।
➡️ एसपी द्वारा प्रत्येक माह अर्दलीरुम किया जाए एवं एडिशनल एसपी द्वारा माह मे दो बार अर्दली रुम किया जाए।
➡️ विवेचनाओ की छः माह की तुलनात्मक समीक्षा की गई जिसमे नगर सर्किल की स्थिति अंसतोषनजक पाई गयी सुधार की आवश्यकता है।
➡️ सभी क्षेत्राधिकारी छह माह अवधि की विवेचनाओं की नियमित समीक्षा करें और उनका विधिक निस्तारण करायें।
➡️ पुरूस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करायें।
*मीडिया सेल*
*मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ।*