बड़ौत में अलग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी की नियुक्ति की मांग की।
अवगत कराया की बड़ौत में पिछले सात
सालों से नहीं है श्रम प्रवर्तन अधिकारी नियुक्त।
पुरे जनपद में एक ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी हैं अनिल कुमार भदौरिया।
बुधवार को व बड़ौत में छापा मारे या खेकडा में
साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन वह मार्केट में भ्रमण करे दुकान खोलने वाले के चालान काटे
श्रम प्रवर्तन अधिकारी के बिनौली रोड बड़ौत पर पिछले सात सालों से अधिकारी न होने से लटका ताला।
दफ्तर प्राईवेट भवन में है जिसका हर महिने हजारों किराया देकर राजस्व की हानी हो रही है।
अतः बड़ौत में अलग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी की नियुक्ति की जाए
तथा दुकान एवं वाणिज्य कर साप्ताहिक मार्केट बंदी अधिनियम 1962 के तहत डीएम महोदय बागपत द्वारा अपने 3-5-25 के आदेशानुसार नियत साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन बुधवार को प्रभावी ढंग से लागू करा कर श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश दिलाया जाए।
इस दौरान श्रमिक एसोशिएशन अध्यक्ष प्रवीण वर्मा कानूनी सलाहकार जितेन्द्र तोमर कवी अजय कुमार,पारस जैन निरंकार, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष संजीव तोमर
रवि कुमार आदी रहे।