धनबाद-सिंदरी मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या को देखते हुए भारी वाहनों का रूट परिवर्तन करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा महानगर कमेटी उपाध्यक्ष मदन राम ने जोरापोखर थाना प्रभारी सहित धनबाद उपायुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी, धनबाद ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी ,अंचलाधिकारी झरिया को लिखा पत्र। उन्होंने प्रेस को बताया कि धनबाद अन्तर्गत जोरापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगवाडीह नंबर 10 में प्रतिवर्ष गणेश पूजा मेला का आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन मेला स्थल पर पहुँचते हैं, जिसके कारण धनबाद-सिंदरी मुख्य मार्ग पर अत्यधिक भीड़भाड़ हो जाती है। विशेष रूप से शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को भीड़ और अधिक बढ़ जाती है।
ऐसी स्थिति में यदि भारी वाहन मुख्य मार्ग से गुजरते हैं तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इसके कारण आम लोगों का आवागमन बाधित होता है तथा एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं में गंभीर कठिनाइयाँ आती हैं। दिनांक 31 अगस्त 2025 को हुए जाम की स्थिति में एक एंबुलेंस को तीन घंटे तक मशक्कत के बाद अस्पताल पहुँचाया जा सका। इस दौरान स्थानीय लोगों के बीच विवाद एवं झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने गणेश पूजा मेला की अवधि तक भारी वाहनों के मार्ग में परिवर्तन करने की मांग की है।
उन्होंने भारी वाहनों को जोरापोखर थाना मोड़ अथवा फूसबांग्ला मोड़ से होते हुए भौंरा होकर डिनोबली मोड़ की ओर निकासी का मार्ग निर्धारित करने की मांग की है ।