आप सभी से अपील है गौरीपुर गांव में यमुना नदी के पुल से 100 मीटर पहले ही दाहिनी तरफ रास्ता जाता है और नाजिम डीलर का मकान है यहां पर कोई क्रिश्चियन का स्कूल भी है जो बंद हो चुका है यह रास्ता लोगों ने अपने घरों के सामने मिट्टी डालकर बंद कर दिया जिससे दूसरे रहने वाले परिवारों को नरक से भी ज्यादा जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है आप खुद आकर देखिए और इसकोठीक करने की कृपा करें पैदल चलने का रास्ता तो छोड़ो घर में पानी भर जाता है थोड़ी सी बारिश में जल्द ही इस पर कुछ करिया बेहद सख्त जरूरत है इस रास्ते के पानी को निकालने की लगभग 4 से 5 फुट पानी घरों के सामने भरा हुआ है दरवाजे सट के अभी भी भरा है
निवेदक सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 98 3774 9557 3 सितंबर 2025