बागपत जनपद के गौरीपुर गांव में यमुना नदी के पुल से 100 मीटर पहले ही दाहिनी तरफ नाजिम डीलर की तरफ आते हैं और यहां से आगे जाने का रास्ता किसी भी परिवार में सुरक्षित नहीं है बिना बारिश के भी यहां पर गाय भैंसों का मल मूत्र देरी से आता रहता है और बारिश होने के बाद हालात बाद से बढ़कर है कल दिनांक 2 सितंबर 2025 को इतनी बारिश हुई कि लोगों के घरों में पानी घुस गया बच्चे डरने लगे चिल्लाने लगे बीमार भी कई लोग हो रहे हैं लेकिन ग्राम प्रधान गौरीपुर का फोन भी रिचार्ज ना होने के कारण नहीं मिल रहा हालांकि गौरीपुर ग्राम प्रधान को लगभग 1 महीने पूर्व भी इस रास्ते की बात बताई थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया आज तक हर कर एसडीएम बागपत साहब को फोन किया और एटीएम बागपत साहब ने आश्वासन दिया के हम करवाते हैं लेकिन अभी तक भी शाम 6:00 बजे तक भी 3 सितंबर 2025 को कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस पानी को निकालने के लिए नहीं आया

subhashchand4

Bysubhashchand4

Sep 4, 2025
Spread the love

आप सभी से अपील है गौरीपुर गांव में यमुना नदी के पुल से 100 मीटर पहले ही दाहिनी तरफ रास्ता जाता है और नाजिम डीलर का मकान है यहां पर कोई क्रिश्चियन का स्कूल भी है जो बंद हो चुका है यह रास्ता लोगों ने अपने घरों के सामने मिट्टी डालकर बंद कर दिया जिससे दूसरे रहने वाले परिवारों को नरक से भी ज्यादा जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है आप खुद आकर देखिए और इसकोठीक करने की कृपा करें पैदल चलने का रास्ता तो छोड़ो घर में पानी भर जाता है थोड़ी सी बारिश में जल्द ही इस पर कुछ करिया बेहद सख्त जरूरत है इस रास्ते के पानी को निकालने की लगभग 4 से 5 फुट पानी घरों के सामने भरा हुआ है दरवाजे सट के अभी भी भरा है

निवेदक सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 98 3774 9557 3 सितंबर 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×