बागपत। जनपद में विगत दिनों हुई अत्यधिक वर्षा के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी बड़ौत भावना सिंह द्वारा तहसील क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
बड़ौत तहसील क्षेत्र के कुल 12 लाभार्थियों को धनराशि वितरित की गई है। यह सहायता क्षतिग्रस्त मकानों के आंशिक/पूर्ण नुकसान की श्रेणी के अनुसार प्रदान की गई। लाभार्थियों में अमीना खातून (ग्राम किरठल), आशु (ग्राम भड़ल), बबीता (ग्राम कुरड़ी), धर्मपाल (ग्राम तिलवाड़ा), फरीदा (ग्राम हलालपुर), कमलेश देवी (ग्राम किशनपुर), मनोज कुमार (ग्राम नांगल), राजवीर (ग्राम मोहम्मदपुर खूंटी), राशिदा (ग्राम दरकावदा), सहरो (ग्राम पलड़ा), सतपाल (ग्राम मोहम्मदपुर खूंटी), विनोद (ग्राम दरकावदा) आदि शामिल हैं।
उपजिलाधिकारी बड़ौत भावना सिंह ने बताया कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य आपदा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुँचाना है, ताकि वे कठिन समय में संबल पा सकें। उन्होंने राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से किया जाए तथा किसी भी पात्र परिवार को सहायता से वंचित न रखा जाए।