Spread the love

पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचे योजनाओं का लाभ

कार्यालय ने अभिलेखों के रखरखाव, साफ सफाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बागपत, 02 सितंबर 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मंगलवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी ली। उन्होंने फाइलों के रख-रखाव में कमियाँ मिलने पर नाराजगी जताई और स्पष्ट निर्देश दिए कि पत्रावलियों का निस्तारण समयसीमा के भीतर किया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने में किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना की प्रगति की जानकारी ली एवं सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति, महिला स्वयं सहायता समूहों की फाइलें, अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका तथा कार्यालय रखरखाव की स्थिति का भी जायजा लिया। कार्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि “जनकल्याणकारी योजनाएँ जनता तक समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पहुँचे, यह सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।” निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएमएवाई-यू के कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया। वित्तीय वर्ष 2017 से अगस्त 2025 तक जिले में कुल 13,006 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से अब तक 11,900 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। वहीं, जाँच में पाए गए 765 अपात्र आवासों पर पुनः सत्यापन की प्रक्रिया संचालित है।
डूडा द्वारा बनवाई गई बागपत शहर में सड़क का जिलाधिकारी में निरीक्षण किया और उसकी यूसी भेजने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत आवेदन हेतु भारत सरकार द्वारा बनाए गए वेब पोर्टल पर अब तक कुल 9,365 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से जिला स्तरीय समिति द्वारा 1,352 आवेदनों की जाँच पूरी कर डूडा कार्यालय में उपलब्ध कराई जा चुकी है, जबकि शेष 8,013 आवेदनों की जाँच प्रक्रिया जारी है।

योजना के बीएलसी घटक के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पात्र परिवारों को, जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख तक है, अपनी उपलब्ध भूमि पर 45 वर्गमीटर तक के नए पक्के आवास के निर्माण हेतु ₹2.5 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह निर्देश दिए कि किसी भी आवेदनकर्ता के नाम पर पहले से पक्का आवास दर्ज नहीं होना चाहिए और सत्यापन पूरी पारदर्शिता से किया जाए।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव, एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार ,अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×