Spread the love

कोल्ड स्टोरेज, रसद विभाग व आबकारी दुकानों को भी खाद्य लाइसेंस लेना अनिवार्य

जनपद में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विभागों को किया निर्देशित

उपभोक्ताओं को मिलेगा सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण खाद्य, नकली और असुरक्षित खाद्य पर नकेल कसने की तैयारी

बागपत, 30 अगस्त 2025। जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पंकज वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त (खाद्य) डी.पी. सिंह ने किया।

अपर जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि आबकारी विभाग की सभी दुकानों को एक माह के भीतर खाद्य लाइसेंस से आच्छादित किया जाए। इसके बाद यदि कोई दुकान बिना खाद्य लाइसेंस के कारोबार करती पाई जाती है तो उसका आबकारी लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केंद्रों को निःशुल्क खाद्य पंजीकरण प्रदान करने की योजना के अंतर्गत जनपद के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को शीघ्र खाद्य लाइसेंस से आच्छादित किया जाए। इसके साथ ही बिना लाइसेंस अथवा पंजीकरण के खाद्य कारोबार करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने को कहा।

बैठक में खाद्य एवं रसद विभाग की दुकानों को नवीन खाद्य पंजीकरण/लाइसेंस और समय पर नवीनीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जिला पूर्ति अधिकारी को इसके लिए विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी प्रकार, जनपद में संचालित कोल्ड स्टोरेज को भी खाद्य लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही, खाद्य सुरक्षा विभाग को माननीय न्यायालय में लंबित वादों की प्रभावी पैरवी कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, बाट माप निरीक्षक, दुग्धशाला विकास विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह पवार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक मोहित कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा चौधरी एवं अंकिता श्रीवास्तव, वरिष्ठ खाद्य लिपिक अर्पित कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा सीधे उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है। सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि जनपद में खाद्य सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×