शिक्षित हो सामाजिक बनो संगठित होकर संघर्ष करो 🙏🙏जलांचल प्रगति पथ संस्थान उत्तर प्रदेश निरन्तर समाज गाँव गाँव जागरूक अभियान चला रहा है। जलांचल कि उद्देश्य है कि समाज के बच्चे जो दुर्गम क्षेत्र मे रहते है । उनके बीच पहुंचकर शिक्षाके प्रति उन्हे जागरूक करके जो भी सहयता है जैसे पठन-पाठन के लिए सामग्री कापी किताबे पेन बोर्ड बैठने के लिये टाटफटटी पंखे का सहयोग करके उस स्टडी सेंटर का एक व्हाइटअप गुरूप बना कर बच्चो को सभी लोग शिक्षा सम्बन्धित एव रोजगार सम्बन्धित सूचना प्रदान करना एव सप्ताह मे सेन्टर का अवलोकन एव मूल्यांकन करना जलांचल कार्यकर्ताओ द्वारा किया जा रहा है। बच्चो के माता पिता से नुक्कड सभा के माध्यम से निवेदन किया जा रहा कि अपने जीवन से व्यशन को प्रवेश न करने दे एव बच्चो को भी दूर रखकर स्वस्थ जीवन शैली अपनाये🙏🙏🙏🙏🙏पढ़ेगा समाज बढ़ेगा समाज *📚📚📚जय जलांचल जय जलबंशी समाज 🙏✍️✍️*