क्रिकेट, शूटिंग ,कबड्डी, आर्चरी, बैडमिंटन ,एथलेटिक्स खेलो का किया गया आयोजन
बागपत 13 दिसंबर 2022— बागपत खेल महोत्सव के दूसरे दिन आज जनता वेदिक डिग्री कॉलेज में कुश्ती खेल पुरुष 57 किलो में प्रथम स्थान पर आदिल दूसरे स्थान पर परवेज, तीसरे विशाल, 61 किलो मे प्रथम फुरकान, दूसरे पर अक्षय कुमार,65 किलो टोनी कुमार,70 किलो में प्रथम प्रिंस दागी, दूसरे स्थान पर मोहम्मद उमर, 74 किलो रितिक धामा प्रथम स्थान पर 79 किलो में अशोक कुमार प्रथम , 86 किलो में आयुष कुंड्डू, 92 किलो में अक्षय राना प्रथम स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स 200 मीटर बालिका वर्ग 16 प्लस में किरण पवार प्रथम, भारती दूसरे स्थान पर शालू तीसरे स्थान पर, 400 मीटर बालिका वर्ग16 प्लस में किरण पवार प्रथम स्थान, रितु दूसरे स्थान पर इसराना तीसरे स्थान पर।
डिस्कस थ्रो16 प्लस में आदित्य तंवर प्रथम, भानु दूसरे स्थान पर ,सुवेव तीसरे स्थान पर।
डिस्कस थ्रो अंडर 16 में शिवम प्रथम ,दूसरे दीपक ,राज्यपाल तीसरे स्थान पर , बालिका वर्ग में डिस्कस थ्रो में 16 प्लस में इसराना प्रथम काजल दूसरे सोनिया तीसरे स्थान पर रही।
शॉट पुल 16 प्लस पुरुष में प्रथम स्थान पर आजिर, दूसरे स्थान पर आशीष,सुवेव तीसरे स्थान पर, अंडर16 में दीपक राजपूत प्रथम आशीष रामगोपाल शर्मा दूसरे स्थान पर, रजनीश कुमार तीसरे स्थान पर, शार्ट पुल बालिका वर्ग में मुनसरीन प्रथम ,इसराना दूसरे अक्षिता तीसरे स्थान पर रही। अंडर 16 में महिला बालिका वर्ग में हिना त्यागी प्रथम,अक्षिता,चाँदनी तीसरे स्थान पर।
लोंग जम्प मे बालिका वर्ग में अंडर 16 में हिना प्रथम, साक्षी दूसरे ,काजल तीसरे , 16 प्लस में किरन प्रथम, पुरुष वर्ग में 16 प्लस में शिवम प्रथम आरिफ दूसरा, अंडर 16 में आकाश चौहान प्रथम रितिक दूसरे स्थान पर आकाश तीसरे स्थान पर।
ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग 16 प्लस में प्रथम स्थान पर शिवम आरिफ दूसरे पर स्थान पर रहे। अंडर 16 में आकाश चौहान प्रथम पर रहे।
क्रिकेट में 517 पंजीकरण हुए जिसमें आज बावली ,वीर स्मारक इंटर कॉलेज, पिलाना ,बुड़पुर ,सरूरपुर ,डीएवी इंटर कॉलेज बागपत ,हसनपुर जीवनी एमएम इंटर कॉलेज खेकड़ा, शादीकपुर सिनौली ने क्रिकेट मैच जीता।
बैडमिंटन सिंगल में प्रथम स्थान पर अक्षय राठी और दूसरे स्थान पर अनमोल ।
शूटिंग में 180 पंजीकरण हुए जिसमें से आज शूटिंग रेंज जोड़ी में 135 में आयोजित कराए गए।
कबड्डी में 30 मैच हुए। आर्चरी खिलाड़ियों ने भी आज बागपत खेल महोत्सव में अपना उत्साह दिखाया और स्थान प्राप्त किए।
सूचना विभाग बागपत