स्लग :-बागपत कोतवाली इंचार्ज दीक्षित कुमार त्यागी पर हिट एंड रन का गंभीर आरोप लगा है ।एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने बताया कि 11 तारीख को इंस्पेक्टर की क्रेटा कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया।हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।आरोप है कि घटना के दौरान इंस्पेक्टर बागपत ही अपनी क्रेटा गाड़ी को ड्राइव कर रहे थे। जो कि उन्हें के नाम पर रजिस्टर्ड है। लेकिन वह घटना होने के बाद मौके से फरार हो गए। अब पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही है। उसी को लेकर आज मृतक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से मामले की शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। एक परिजन ने बताया कि जिस क्रेटा गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। वह इंस्पेक्टर बागपत दीक्षित कुमार त्यागी के नाम पर रजिस्टर्ड है ।और घटना के समय इंस्पेक्टर ही कार को ड्राइव कर रहे थे ।इसका सबूत उन्होंने टोल से वीडियो फोटो निकलवा कर पुलिस को सौंप दिया है। लेकिन उसके बावजूद बागपत पुलिस ना तो इंस्पेक्टर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट कर रही है। बल्कि मामले में हीला हवाली भी कर रही है। परिजनों ने इस मुकदमे को बागपत कोतवाली से कहीं और ट्रांसफर करने और इंस्पेक्टर के खिलाफ नामजद कार्रवाई की मांग की है
दरअसल घटना मेरठ बागपत मार्ग पर 11 तारीख की शाम को हुई थी। जब आस मोहम्मद निवासी हरचंदपुर को दिल्ली नंबर क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। आस मोहम्मद अपनी बाइक पर एक अन्य शख्स को उसके घर छोड़ने जा रहा था।हादसे में आस मोहम्मद की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति ने परिजनों को बताया कि जिस ड्राइवर ने घटना की थी वह वर्दी में था। और घटना के बाद उसने घायलों की मदद करने के बजाय वह मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर के गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते परिजनों में आक्रोश है ।और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट :-ताज मोहम्मद परिजन