लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगे आए सभी मतदाता- डीईओ
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर एसआईआर के कार्यों की समीक्षा और तेजी लाने के दिए निर्देश
शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय कार्यालयों में मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहयोग करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित एवं कैंप भी लगाए जाएं
कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे।
डीईओ ने गणना प्रपत्रों के वितरण,संग्रह व डिजिटाइज की स्थिति की जानकारी हेतु सभी ईआरओ,एईआरओ को निरीक्षण करने के निर्देश दिए
एस आई आर नोडल अधिकारी रहे भ्रमणशील मतदान केंद्रों पर पहुंच कर बीएलओ की करें सहायता
बागपत। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल ने जनपद में हो रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को लेकर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों को एसआईआर के कार्यों मे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षित, प्रोत्साहित कर एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए कार्य कराया जाए। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन कराने तथा एसआईआर की प्रक्रिया को समयबद्ध रुप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल व अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय ने जैन इंटर कॉलेज व यमुना इंटर कॉलेज बागपत व तहसील बागपत में पहुंचकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान SIR 2025 का अवलोकन किया उन्होंने कहा लोकतंत्र में जितना वोट जरूरी है उतना ही SIR. के अंतर्गत फॉर्म भरना जरूरी है अगर आप ऐसा यार के प्रति जागरूक होंगे तो आपका वोट अवश्य वोटर लिस्ट में सम्मिलित होगा गलती नहीं करना है बीएलओ से संपर्क करना है और वोटर लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित करना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने क्षेत्रों में एसआईआर के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिला संपर्क केंद्रो/कंट्रोल रूम में कार्यरत कार्मिक पूर्णतया प्रशिक्षित एंव एसआईआर की पूरी प्रक्रिया से भिज्ञ हों और इन केंद्रो में आवश्यकतानुसार टेलीफोन लाइनों की उपलब्धता रहे, जिससे आने वाले कॉल एंव जिज्ञासाओं का शीघ्र समाधान किया जा सके। शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय कार्यालयों में मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में सहयोग करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएं एंव इन सभी क्षेत्रों में कैंप भी लगाए जाएं।
उन्होंने गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद के 513 मतदान केंद्रों के तहत 981 मतदेय स्थलों पर तैनात 981 बीएलओ और 102 सुपरवाइजर्स लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं की तीनों विधानसभाओं में 976798 मतदाता है अभी तक जनपद में SIR लगभग 2 लाख 14 हजार 42 कुल 21.91 प्रतिशत कार्य हो गया अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन हुआ है। उन्होंने कम प्रगति वाले बूथों को डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए बीएलओ के कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करने, साथ ही “बुक अ कॉल विद बीएलओ” ऐप के लंबित प्रकरणो को 48 घंटे से पहले निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को गणना प्रपत्रों के वितरण एवं संग्रह की स्थिति की जानकारी हेतु निरीक्षण करने के निर्देश दिए। हर हाल में ये सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदाता गणना प्रपत्र पाने से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र भरवाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। सभी नोडल अधिकारी मतदेय स्थलों में बीएलओ का सहयोग कर रहे है।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त मतदाताओं को 04 दिसंबर तक अपना गणना प्रपत्र सही विवरण भरकर बीएलओ को देना है, जिससे 09 दिसंबर को मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन में कोई भी मतदाता न छूटे। ऑनलाइन माध्यम से भी गणना प्रपत्र को भरने के लिए लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय ,एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा ,अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना उपस्थित रहे।