25.11.25 खेकड़ा जनपद बागपत

रटौल नगर पंचायत मे कांग्रेस पार्टी नगर अध्यक्ष सभासद-सभासद अध्यक्ष निजारत राजपूत के आवास पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष लव कश्यप के नेतृत्व मे एसआईआर को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे सभी को एसआईआर फॉर्म भरने को लेकर जागरूक किया गया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लव कश्यप, सभासद- सभासद अध्यक्ष निजारत राजपूत, खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील त्यागी, मास्टर महबूब सभासद कांग्रेस जिलाध्यक्ष विचार विभाग एवं रटौलवासी मौजूद रहे।