
बताया जाता है कि दिल्ली के चिड़ियाघर से शनिवार को कुछ सियार अपने बाड़े से फरार हो गए हैं। इसके बाद जू प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है। एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में कुछ सियार अपने बाड़े से भाग निकले, जिसके बाद अधिकारियों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच, दिल्ली चिड़ियाघर के प्रशासनिक विभाग को किए गए कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला और इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
अब इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सियार बाड़े के पिछले हिस्से से फिसलकर बाहर आ गए, जो चिड़ियाघर की बाहरी सीमा बनाने वाले घने जंगल में खुलता है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटकों के लिए कोई खतरा नहीं है।