Spread the love

अपर जिलाधिकारी ने अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश, प्रतिदिन बीएलओ को न्यूनतम 200 फॉर्म अपलोड का लक्ष्य

981 बूथों पर एक साथ संचालित है SIR अभियान, हर पात्र मतदाता को सूची में जोड़ना प्राथमिकता

बागपत दिनांक 22 नवंबर 2025 — जिले में मतदाता सूची को सटीक और त्रुटि रहित बनाने के लिए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) संचालित है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी विनीत कुमार उपाध्याय ने बड़ौत तहसील में अभियान की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीएलओ प्रतिदिन कम से कम 200 फॉर्म ‘माय बीएलओ’ ऐप पर अपलोड करें, ताकि सूची समय पर और सही रूप में तैयार हो सके।

अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा के बाद बड़ौत तहसील के कई गांवों का औचक निरीक्षण भी किया। उन्होंने मौके पर ही बीएलओ से अभियान में प्रगति की रिपोर्ट ली और चेताया कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश दिया कि बीएलओ को पूरी मदद दें, क्योंकि मतदाता सूची में नए नाम जोड़ना और त्रुटियों को ठीक करना अत्यंत संवेदनशील कार्य है।

गौरतलब है कि SIR अभियान लगभग 22 साल बाद फिर शुरू हुआ है। वर्ष 2003 के बाद यह पहला विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण है। जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से दर्ज हो।

जिले में कुल 981 बूथों पर एक साथ यह अभियान चल रहा है। बागपत में तीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 17 सहायक अधिकारी और 981 बीएलओ सक्रिय हैं। जिले में वर्तमान में 9,72,286 मतदाता दर्ज हैं, जिनकी सूची को और अधिक शुद्ध व समावेशी बनाने पर जोर है।

SIR के तहत चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं। नौ दिसंबर को प्रारंभिक सूची जारी होगी, जबकि अंतिम सूची का प्रकाशन सात फरवरी 2026 को होगा। फॉर्म में नाम, पता, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईपीआईसी संख्या भरना है। फॉर्म के साथ कोई भी अभिलेख जमा करना आवश्यक नहीं है।

मतदाता सूची और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अब हर voter के लिए आसानी से उपलब्ध है। 2003 की वोटर लिस्ट देखने के लिए मतदाता अपना जिला और विधानसभा चुनकर भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से पोलिंग स्टेशनवार सूची डाउनलोड कर सकते हैं। BLO और ERO की जानकारी भी अब ऑनलाइन मिल जाती है, जहां EPIC नंबर डालकर संबंधित अधिकारी का नाम और नंबर देखा जा सकता है।

SIR के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए मतदाता पहले Sign-up करें, फिर Login कर प्रदेश चुनें, EPIC दर्ज करें और फॉर्म पूरा करें। यदि कहीं BLO फॉर्म नहीं दे रहा, जमा नहीं कर रहा या रिसीविंग नहीं दे रहा है तो मतदाता सीधे शिकायत ईमेल complaints@eci.gov.in
पर भेज सकते हैं। प्रशासन की अपील है कि हर पात्र नागरिक समय निकालकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×