अयोध्या
वेदमंत्रों की गूंज के बीच 4 मिनट में फहराएगा धर्म ध्वज।
दुनिया बनेगी इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी।
200 फीट की स्क्रीन पर होगा लाइव प्रसारण।
एक हज़ार कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है लोक व्यवहार का प्रशिक्षण।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर करेंगे ध्वजारोहण।
वेद मंत्रों की मंगल ध्वनि के बीच 4 मिनट के भीतर ध्वज शिखर पर किया जाएगा स्थापित।
राम मंदिर में प्रवेश करते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वप्रथम सप्त मंडपम के मंदिरों में दर्शन पूजन कर समरसता का देंगे संदेश।
इसके बाद हाथ हिलाकर मेहमानों का अभिवादन करेंगे स्वीकार।
प्रधानमंत्री एक मंच से करेंगे ध्वजारोहण तो दूसरे मंच से करेंगे संबोधन।
परिसर में 6 हज़ार मेहमानों के बैठने के लिए सप्त ऋषियों के नाम पर बनाए गए हैं 15 ब्लॉक।
परिसर में 200 फीट की लगाई जा रही है विशाल एलइडी।
इसके साथ ही साथ मंदिर में होने जा रहे अनुष्ठान में शामिल होंगे 21 यजमान।
कार्यक्रम की तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप।