जिला विज्ञान क्लब ने बड़ौत के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन
बागपत में नन्हे वैज्ञानिकों का कमाल, उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले विद्यार्थी हुए पुरस्कृत
आइडियाज टू इनोवेशन: बच्चों में इनोवेशन और समस्या समाधान की सोच विकसित करने पर जोर
बागपत, 15 नवंबर 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज जिला विज्ञान क्लब के सहयोग से बड़ौत के लक्ष्य पब्लिक स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया एवं उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले नवाचारकों को पुरस्कृत किया।
प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक अवधारणाओं, शोध क्षमता और नवाचार के मॉडल प्रस्तुत किए जिनका जिलाधिकारी ने गहन निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, तार्किक सोच और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान जीवन को बेहतर बनाने वाला व्यवहारिक ज्ञान है। बागपत के संदर्भ में सोच विकसित कर नवाचार करे। अपने आसपास की चीजों का नियमित आकलन करे और जहां भी चीजों को बेहतर करने की संभावना है वहां नवाचार करे।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, बायो-टेक्नोलॉजी, स्पेस साइंस जैसी प्रौद्योगिकी क्रांतियों से भरा हुआ है। ऐसे समय में आवश्यक है कि विद्यार्थी विज्ञान को खोज, अनुसंधान और समाधान की भावना के साथ अपनाएँ। उन्होंने बताया कि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अटल टिंकरिंग लैब्स और साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ यानी स्टीम से जुड़ी शिक्षा को मजबूत किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान सीखने के अवसर मिल रहे हैं। निरीक्षण के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इनमें स्मार्ट डस्टबिन, एंटी स्लीप अलार्म, जीव विज्ञान से जुड़े विषयों पर मॉडल शामिल रहे।
जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार विजेता डॉ प्रीति शर्मा ने विद्यार्थियों को बनाओ, परखो और सुधारो की वैज्ञानिक पद्धति अपनानी के लिए प्रेरित किया और समाधान आधारित दृष्टिकोण अपनाकर नवाचार को जीवन के हर क्षेत्र से जोड़ने के सम्बन्ध में जागरूक किया। विद्यार्थियों का विशेष उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वैज्ञानिक प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती बस जिज्ञासा और सीखने की इच्छा होनी चाहिए।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत