Spread the love

🏃‍♂️🏃‍♂️जलांचल चला गांव की ओर🏃‍♂️🏃‍♂️ ✍️✍️शिक्षित होकर, सामाजिक बनो, संगठित हो, संघर्ष करो,🙏🙏💐💐 जलांचल प्रगति पथ संस्थान झांसी🙏 द्वारा 21/09 2025 मेधावी छात्र /छात्रा 🏆सम्मान समारोह “जलांचल संदेश यात्रा” का 📢शुभारंभ संस्थान के मुख्य संरक्षक आदरणीय डॉक्टर शोभाराम रायकवार, शिक्षक कृष्ण गोपाल धुरिया जी मास्टर साहब एवं मनोज कुमार कश्यप सीनियर मैनेजर BHEL झांसी के🙏 मार्गदर्शन पर झांसी जिलों की चारों विधानसभा बबीना, मऊरानीपुर, (मोठ) गरौठा, झांसी सदर ‘के क्रम में दिनांक 17 /8/ 2025 को बबीना विधानसभा जिला झांसी का “संदेश यात्रा” का शुभारंभ🏃‍♂️ किया गया। “संदेश यात्रा” जलांचल प्रगति पथ संस्थान के🙏🙏 संरक्षक आदरणीय आनंद कश्यप सर एवं राजेश कश्यप कर के नेतृत्व में बबीना ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रम हेतु प्रस्थान किया गया ग्रामीण इलाकों से संपर्क करते हुए बबीना ब्लॉक पर बड़ा तालाब पर जलवंशी समाज के समाज सेवियो ने यात्रा का स्वागत किया 💐💐🤝🎉एवं तालाब के तट के किनारे एक बैठक का समाज उत्थान हेतु जालंचल प्रगति पथ संस्थान संस्थान उत्तर प्रदेश के द्वारा किए जा रहे कार्य जैसे -शिक्षा 📚✍️✍️का प्रचार प्रसार, गांव गांव जलवंशी समाज के बच्चों के लिए ,एवं समाज से नशा अपने जीवन से त्याग कर स्वस्थ जीवन शैली का निर्माण करना , महिला सशक्तिकरण के तहत🌟लड़का लड़की एक समान🌟 “दोनों को शिक्षा दो एक समान🌟 ,🤝🤝🤝स्व रोजगार एव रोजगार के अवसर जहां निवास करते हैं वहां रहकर कैसे एवं पर्यावरण 🌳🌳🌳के प्रति जागरूक होकर प्रकृति को स्वच्छ एव सुन्दर 🏜️बनाने में योगदान देकर, कार्यक्रम का शुभारंभ 💐🙏🙏💐महाराज💐🙏 गुहृनिषादराज जी के चित्र पर पुष्प माला,फूल पहनाकर सभी समाज सेवियो द्वारा प्रारंभ किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता बबीना ब्लॉक के वरिष्ठ समाज सेवी शिक्षक ,कवि श्री काशीराम मास्टर साहब ने की ।एवं बबीना एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए जलवंशी समाज के बुजुर्ग ,युवा, एवं छात्र/छात्राओं ने जलांचल के विचारधारा शिक्षा, स्वास्थ्य ,नशा मुक्त समाज की स्थापना, महिला सशक्तिकरण, एवं पर्यावरण विषय पर अपने-अपने विचार रखे क्रमशः श्री जगदीश रायकवार शिक्षक श्री काशी प्रसाद मास्टर साहब एडवोकेट श्री महेंद्र रायकवार श्री पारस राम रायकवार कमल रायकवार “बबीना विधानसभा अध्यक्ष “जलांचल प्रगति पथ संस्थान बबीना श्री कोमल रायकवार श्री कृष्णा रैकवार श्री पारस रायकवार श्री चंद्रपाल श्री प्रेमलाल रैकवार श्री हरभजन रायकवार श्री रामकृष्ण रायकवारश्री प्रेम लाल रायकवार वरिष्ठ समाज सेवी सामाजिक चिंतक छोटेलाल रायकवार इत्यादि ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में 21/09/ 2025 को जलांचल प्रगति पथ संस्थान झाँसी द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा बच्चों के रिजल्ट की फोटो कॉपी एवं मोबाइल नंबर संस्थान के संबंधित पदाधिकारी या जलांचल व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज कर सहयोग प्रदान करें। एवं 21/09 /2025 को राजकीय संग्रहालय लक्ष्मीबाई पार्क किला रोड झांसी पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।जलांचल प्रगति पथ “संदेश यात्रा” में जलांचल प्रगति पथ संस्थान झाँसी संरक्षक श्री आनंद कश्यप सर, राजेश कश्यप सर उपाध्यक्ष बृजेंद्र केवट महासचिव इं0 संतोष रायकवार भेल ,सह कोषाध्यक्ष, ई0अजीत बाथम भेल प्रकाश बाथम भेल सुरेश रैकवार अमर निषाद भारतीय सेना एन सी सी कृपाराम केवट इंजीनियर राजकुमार रैकवार भेल इत्यादि, सम्मिलित रहे। कार्यक्रम में बबीना ग्रामीण से जलवंशी समाज की तीन बेटियां क्रमशः मुस्कान केवटd /o कृपाराम केवट ,स्नेहा रायकवार d/o राकेश रायकवार ऋषिका रायकवार d/o राकेश रायकवार इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बबीना में विद्यालय में क्रमशः 🥇प्रथम ,🥈द्वितीय, तृतीय 🥉 स्थान प्राप्त कर अपना एवं परिवार एवं समाज ,का सम्मान बढ़ाने का कार्य किया। संस्थान के अध्यक्ष जी द्वारा तीनों बेटियों का सम्मान करते हुए 21/ 9 /2025 को मेधावी छात्र/ छात्रा सम्मान समारोह में विशेष आमंत्रण दिया। छात्र सुमित रैकवार छात्र देवेंद्र रैकवार छात्र नंदन रैकवार छात्र सपना केवट दिव्यांश केवट एवं बहुत बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे ।💐💐।कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष बृजेंद्र केवट कर डायरेक्टर अर्थ अकैडमी ने किया सभी का आभार🙏 अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश रैकवार जी द्वारा व्यक्त करते हुए सभी से निवेदन किया कि 21/ 9/2025 मेधावी छात्राओं के सम्मान समारोह हेतु ज्यादा से ज्यादा ग्रामों में प्रचार प्रसार करें एवं बच्चों को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हो। ✨जय गुहृनिषादराज ✨, ✨जय कालू बाबा महाराज,✨ ✨✨जय महर्षि कश्यप जी ✨,जय वीर एकलव्य✨ जय जलांचल ✍️✍️पढ़ेगा समाज ,🏃‍♂️🏃‍♂️बढ़ेगा समाज, 🌟🌟जलांचल का है सपना ,✨नशा मुक्त हो समाज अपना, जय जलांचल, ई0संतोष रैकवार पश्चिमांचल प्रांतीय अध्यक्ष जिला महासचिव जलांचल प्रगति पर संस्थान उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×