Spread the love

लखनऊ ::- चालान न भरने वालों पर यातायात पुलिस अब और सख्ती करने जा रही है। जिन वाहनों पर 50 या इससे अधिक चालान बाकी हैं, वे सीज किए जाएंगे और जिन पर एक से 10 चालान लंबित हैं, उनके वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस व पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे। यातायात पुलिस ने सूची तैयार कर आरटीओ को भेज दिया है। दरअसल, जुर्माना भरने में वाहन स्वामी लापरवाही बरत रहे हैं। 10 महीने में 12 लाख चालान हुए, जिनमें से मात्र 23 हजार ने ही जुर्माना भरा है। इस स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस ने 654 ऐसे वाहन चिह्नित किए हैं, जिन पर 11-50 चालान बाकी हैं। वहीं, 10,648 वाहन ऐसे हैं, जिन पर एक से लेकर 10 चालान हैं। इसमें दो व चारपहिया दोनों वाहन हैं। यातायात पुलिस ने आरटीओ को इस संबंध में पूरा डाटा ई-मेल के जरिये भेजा है। डाटा में वाहन नंबर, वाहन स्वामी का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि शामिल है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि चालान भरने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसलिए इन पर सख्ती की जाएगी। लाइसेंस और पंजीकरण निरस्त करने के साथ ही वाहन सीज किए जाएंगे। टीमें जल्द कार्रवाई शुरू करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×