बागपत। लखनऊ के राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान रेहमानखेड़ा द्वारा आयोजित किए गए कृषि उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि एवं मेंटर्स के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेरठ मंडल के पांच जनपदों से आए विभिन्न कृषि उत्पादक संगठनों में जनपद बागपत के पिलाना फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान के निदेशक श्री पंकज त्रिपाठी द्वारा विशेष सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर पिलाना फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ शिक्षा रत्न अमन कुमार ने एफपीओ मॉडल में जनभागीदारी सुनिश्चित करने और इसमें प्रतिभाशाली युवाओं के लिए निहित अवसरों पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रमाण पत्र से सम्मानित होते हुए शिक्षा रत्न अमन कुमार।
वहीं पिलाना एफपीओ के निदेशक श्री विनोद त्यागी ने कहा कि सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से किसानों की आय दुगनी करने का विचार वास्तव में उत्तम है और इसके लिए प्रगतिशील किसानों, जागरूक युवाओं, सक्रिय समाजसेवियों आदि को साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश से भी विभिन्न अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं और एफपीओ संबंधित विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।