Spread the love

ओपीडी, इमरजेंसी, दवाईघर व प्रसव कक्ष में व्यवस्थाएं मिली ठीक वैक्सीनेशन के समय ग्लब्स व मास्क लगाएं स्वास्थ्यकर्मीः ब्रजेश कुमार

संदीप कश्यप (पत्रकार)

शामली(केशरी दर्पण)। एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार ने बुधवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने ओपीडी, इमरजैंसी, दवाईघर व प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया जहां सभी व्यवस्था ठीक मिली। एसडीएम ने चिकित्सकों को अस्पताल आने वाले मरीजों को चिकित्सा की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए, साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को ग्लब्स एवं मास्क लगाने के भी निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार एसडीएम सदर ब्रजेश कुमार ने बुधवार को सीएचसी का निरीक्षण किया। एसडीएम सबसे पहले चिकित्साधीक्षक डा. रामनिवास के कक्ष में पहुंचे तथा उनसे ओपीडी के संबंध में जानकारी लेते हुए रजिस्टरों की जांच की। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक अपने-अपने कक्षों में मरीजों को देखते मिले जिस पर एसडीएम ने संतोष जताया।

इसके बाद उन्होंने प्रसव केन्द्र का निरीक्षण किया जहां साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली। एसडीएम ने सीएचसी के दवाईघर का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध दवाईयों के संबंध में चिकित्साकर्मियों से जानकारी ली। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि अस्पताल में सभी दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, मरीजों को दवा संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

इसके पश्चात एसडीएम महिला रोग चिकित्सक डा. मंजीत कौर के कक्ष में भी पहुंचे तथा महिला मरीजों से भी बातचीत की। एसडीएम ने इमरजेंसी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा इमरजेंसी किट के संबंध में जानकारी ली। इमरजेंसी में भी सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त मिली जिस पर एसडीएम ने संतोष जताया। इसके बाद एसडीएम ने सीएचसी में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में डाक्टरों से जानकारी ली तथा वैक्सीनेशन कक्षों का भी निरीक्षण किया।

कक्षों पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों को ग्लब्स व मास्क न लगाए जाने पर एसडीएम ने कडी नाराजगी जताते हुए ग्लब्स व मास्क लगाने की कडी हिदायत दी। इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed