जम्मू ::- दिल्ली में लाल किले के पास कार हुए विस्फोट के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर पुलिस और पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग (सीआईके) ने वीरवार को भी पूरे कश्मीर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। पूरी घाटी में करीब 250 ठिकानों पर छापे मारे गए। इस दाैरान तीन कर्मचारियों और 20 ओजीडब्ल्यू समेत 45 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस के सीआईके ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कश्मीर के विभिन्न जिलों में 13 जगहों पर एक साथ छापे मारे। इस दौरान 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इन ठिकानों से स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड और टैबलेट सहित करीब 20 डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं। आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली विस्फोट के पीछे छिपे स्लीपर सेल और रसद सहायता ढांचे की पहचान कर इसे ध्वस्त करने के आतंकरोधी अभियान का हिस्सा है। यह अभियान कड़ी सुरक्षा के बीच चलाया गया। सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल मामले में अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम जिले में पुलिस के बुधवार की रात भर छापे जारी रहे। इस दाैरान पुलिस ने तीन सरकारी कर्मचारियों समेत करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। ये कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग और शिक्षा विभाग के हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इनमें से कुछ पिछले एक साल में तुर्किए गए थे। बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में विस्फोटक की बरामदगी के सिलसिले में अब तक डॉक्टरों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।