Spread the love

बागपत / अंकित कुमार
पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं पशु तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 08 गाडियों में क्रूरतापूर्वक भरे हुए 160 पशु बरामद हुए है ।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली बागपत पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-जिशान पुत्र इकबाल निवासी बुढाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
2-साबिज पुत्र इकबाल निवासी बुढाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
3-फरमान पुत्र नसीर निवासी बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली ।
4-मुस्तकीम पुत्र अली अहमद निवासी आदमपुर थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
5- जुबेर पुत्र सलीम निवासी जौली थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।
6- समीर पुत्र बशीर निवासी बरासौली थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
7- इरफान पुत्र काला निवासी लोई थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
8- जाहिद पुत्र गय्यूर निवासी बुढाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
9-समीर पुत्र इरफान निवासी तावली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर ।
10- सलाउद्दीन पुत्र अल्ला रक्खा निवासी बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली ।
11- मौहसीन पुत्र शमशाद निवासी बुटराडा थाना बाबरी जनपद शामली ।
12- सादाब पुत्र बजर अली निवासी शिकारपुर थाना भौरा कला जनपद मुजफ्फरनगर ।
13- नजार पुत्र निसार निवासी कुवरपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
14- इस्तकार पुत्र युसुफ निवासी थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर ।
15- लवप्रीत पुत्र दीप सिंह निवासी पिण्ड बवा थाना चाँदीबैण्ड जनपद अमृतसर पंजाब ।
16-राजबीर पुत्र कावल सिंह निवासी पिण्ड बवा थाना चाँदीबैण्ड जनपद अमृतसर पंजाब ।
17- सुल्तान पुत्र मंसूर निवासी देवला थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
• टाटा अल्ट्रा गाडी नं0 UP 12 BT 8887,
• अशोक लिलेण्ड गाडी नं0 PB 13 BF 5819,
• अल्ट्रा गाडी नं0 TB 13 BM 9512,
• अशोक लिलेण्ड गाडी नं0 PB 10 GX 2974,
• आयशर कैंटर गाडी नं0 UP 12 BT 3818,
• आयशर कैंटर गाडी नं0 UP 12 AT 8887,
• अशोक लिलेण्ड गाडी नं0 PB 10 GH 1450,
• आयशर कैंटर गाडी नं0 PB 13 BM 9612
• क्रूरतापर्वूक भरे हुए 160 पशु।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *