Spread the love

➡लखनऊ-इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ का आदेश, सरकारी मेडिकल संस्थानों में वेंटिलेटर की जानकारी मांगी,जस्टिस राजन रॉय, मंजीव की खंडपीठ ने दिया आदेश, केजीएमयू, एसजीपीजीआई, आरएमएल को दिए निर्देश, अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, मामले की अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को निर्धारित

लखनऊ-छांगुर का साथी ईदुल इस्लाम की तलाश तेज़, नागपुर निवासी ईदुल का पता फर्जी निकला, ATS एक महीने से महाराष्ट्र में तलाश में जुटी, मुकदमे में नामजद होने के बाद से ईदुल फरार, पुलिस, ATS ने गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज की

➡संभल-संभल में मिला दुर्लभ कछुआ, वीडियो वायरल , कछुआ मिलने के बाद ग्रामीणों में कौतूलह बना, बारिश के बाद जंगल से गांव में पहुंचा कछुआ, कछुआ मिलने की सूचना पर पहुंची वन विभाग , कछुए को वन विभाग ने नदी में छोड़ा, हजरतनगर गढ़ी क्षेत्र के गांव कासमपुर का मामला

➡दिल्ली-नबीनगर MLA डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड की पिटाई, सांसद संजय यादव ने की बॉडीगार्ड की पिटाई, तेजस्वी यादव के करीबी है सांसद संजय यादव

➡दिल्ली-एक बार फिर आज इंडिया गठबंधन की बैठक, कई नामों पर हुई उपराष्ट्रपति पद के लिए चर्चा , आज दोपहर 12.30 बजे फिर बुलाई गई बैठक , आज उपराष्ट्रपति पद के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी ,विपक्ष खड़ा करेगा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार , 10 राजा जी मार्ग, खरगे के आवास पर होगी बैठक

➡गैरसैंण-मानसून सत्र से पहले बड़ी चुनौती बनी सड़क, गैरसैंण में आज से शुरू होना है मानसून सत्र, विधायकों, अधिकारियों का काफ़िला रास्ते में अटका, बारिश से जगह-जगह भूस्खलन और मलबा आया, देहरादून से गैरसैंण तक का सफ़र और कठिन हुआ. ऋषिकेश,श्रीनगर, कर्णप्रयाग और गौचर मार्ग पर जाम

➡लखनऊ-69000 शिक्षक भर्ती मामले में आज प्रदर्शन, मंत्री संदीप सिंह के घर का घेराव करेंगे अभ्यर्थी, आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की होनी है सुनवाईसरकार के वकील के पैरवी न करने पर प्रदर्शन

➡बिजनौर-अवैध रूप से सड़क पर पार्किंग का वीडियो वायरल, पुलिस की मिली भगत से हो रहा अवैध पार्किंग का खेल, सीओ यातायात, टीएसआई की मिली भगत से अवैध पार्किंग, कई बार खबर चलने के बावजूद भी आलाधिकारी खामोश , बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नुमाइश ग्राउंड का मामला

➡गाजियाबाद -पति ने की पत्नी की चाकू मारकर हत्या, पति अपनी पत्नी पर करता था शक, पति मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला, पत्नी सुल्तानपुर की 2023 में शादी हुई थी, किसी मामले में पति जेल से बाहर आया था, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया, लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र का मामला

➡सोनभद्र-पारिवारिक कलह से महिला ने की खुदकुशी, घर में लगे लोहे की पाइप से लटका मिला शव, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र का मामला

➡वाराणसी -स्कॉर्पियो और ऑटो में जबरदस्त टक्कर, 6 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना , अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत , कचहरी से कैंट मार्ग में लगा भीषण जाम, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी , हादसे के चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित , वाराणसी कैंट क्षेत्र के भोजूबीर मार्ग के मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×