नई हवा है नई फ़िज़ा है नाव का बटन दबाएंगे।
मुकेश भैया आएंगे फिर मुकेश भैया आएंगे।
धोखा दिया था जिन लोगों ने उनको आज हराएंगे!
वोट दिया गैरों को हरदम अब अपने को जिताएंगे!
बात करे जो सबके हित की उनको ही हम लाएंगे।
मुकेश भैया आएंगे फिर मुकेश भैया आएंगे।
पढ़ा लिखा है भाई हमारा विकास एकता है नारा।
आने वाले कल का आशू ख़िलता हुआ है ये तारा!
बनेगा डिप्टी सीएम भाई आगे अतिपिछड़े आएंगे!
मुकेश भैया आएंगे फिर मुकेश भैया आएंगे।
आशू इतना काम करो लोगों से तुम अनुरोध करो।
वोट करें सब भाई को मिलकर ऐसा कोई काम करो।
सही बटन जब दबेगा मित्रो तब ही जीत पाएंगे।
मुकेश भैया आएंगे फिर मुकेश भैया आएंगे।
!!रचना!!
डॉ. अश्वनी कश्यप(आशू)
इस कविता को इतना शेयर करो कि बिहार तक पहुँच जाए!🙏❤️