बागपत। भाजपा को वोट क्यों दी – बात को लेकर थाना बड़ौत क्षेत्र के महावतपुर बावली गांव में जाट जाती के रालोद समर्थको ने कश्यप जाति के लोगो पर हमला कर दिया जिसमे कई घायल हो गए। बताया जाता है कि कश्यप जाती के लोगो ने जाट जाती के हमलावरों के घर शिकाय की तो हमलावर आग बाबुल हो गए और दोबारा कश्यप मोहले में जाकर हमला कर दिया जिसमे दोनों तरफ से कई लोग घायल हो गए, एक पक्ष की महिलाओं ने थाने पहुंच कर चुनाव में वोट न देने पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के दस लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बागपत जनपद के महावतपुर बावली गांव के रहने वाले चाप सिंह शुक्रवार को गांव के ही सहंसरपाल के साथ सुधीर के घर बैठा हुआ था। इसी दौरान पड़ोस के ही निखिल और विपिन की गांव के ही कुछ युवकों के साथ रंग डालने को लेकर कहासुनी हो गई। यह देख चाप सिंह, सहंसरपाल सिंह अन्य लोगों ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत करा दिया। आरोप है कि सुधीर के घर के सामने विपिन, निखिल, शुभम, अभिषेक आदि होली खेलने आए तो कश्यप बिरादरी के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। इसमें शुभम, अभिषेक, निखिल व विपिन घायल हो गए। तमंचे से फायर करने का भी आरोप है। कश्यप जाति की कुछ महिलाएं थाने पहुंची और बताया कि मारपीट के दौरान उनके पक्ष के भी कई लोगों को चोट लगी है। उन्होंने बताया कि रंग डालने का कोई विवाद नहीं है, ब्लकि चुनाव में भाजपा को वोट क्यों दी राष्रीय लोकदल को वोट कई नहीं दी पर कहासुनी हुई थी।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को जेल भेजा है। इनमें एक पक्ष के बिट्टू पुत्र सीताराम, अनूप पुत्र ईश्वर, बादल पुत्र बिट्टू, राजेंद्र पुत्र सत्यपाल व उदयवीर पुत्र बरसाती निवासी पट्टी खोब्बा महावतपुर और दूसरे पक्ष से निखिल पुत्र प्रवीण, विपिन तोमर पुत्र सुरेंद्र सिंह, शुभम तोमर पुत्र सहंसरपाल, अभिषेक पुत्र नरेंद्र सिंह व निखिल पुत्र जगतपाल शामिल है।
शनिवार को की भारी टीम मौजूद रही और रविवार को भाजपा के बड़े मंत्री से ऑनलाइन बात होने की भी बात बताई जा रही है। जिसके बाद और भी पुलिस बल पहुंचा है