बागपत,। बताया जाता है कि रंजिश के चलते बागपत में अनुसूचित जाति के एक परिवार पर तीन युवकों के फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गोली लगने से पीड़ित परिवार के सदस्य बाल-बाल बचे। बागपत कोतवाली पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अहैड़ा की अनुसूचित जाति की महिला सावित्री पत्नी राज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र मिथुन से गांव के गुर्जर जाति के युवक कुलदीप, अवतार व विनय पहले से ही रंजिश रखते हैं। 19 मार्च को मिथुन घर पर थे। आरोप है कि तीनों युवक हाथों में तमंचे लेकर घर के पास आए और गाली-गलौज करते हुए मिथुन को मकान से बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। बेटी रेनू और बेटा मिथुन के साथ मकान के गेट पर पहुंचे तो आरोपितों ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए
परिवार भयभीत है। उन्होंने अपनी सुरक्षा और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कोतवाली एसआइ रामकुमार का कहना है कि आरोपित कुलदीप, अवतार व विनय के खिलाफ जानलेवा हमले व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।