विशाल कश्यप/एजेंसी, नई दिल्ली। हमारे देश भारत ने आज आखिरी वनडे मैच में जीत दर्जकर सम्मान के साथ सिडनी से विदाई ली। सिडनी में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। भारत की इस जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने दूसरे विकेट लिए 169 गेंद पर 168 रन की साझेदारी की।
रो-को पर बहुत सवाल उठ रहे थे लेकिन अब दोनों खिलाड़ियों ने बता दिया कि अब भी वह भारत को जीत के सफर पर ले जा सकते हैं। रोहित ने अदुभत शतकीय पारी खेली। कोहली ने भी काफी आराम से रोहित का साथ देते हुए अर्धशतक की पारी खेली।
अब भारत ने 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 38.3 ओवर में हासिल कर लिया। बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए। कप्तान गिल ने 24 रन का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने शतक के साथ ही रिकॉर्ड भी बनाया। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ा। ये उनके वनडे करियर का 33वां शतक रहा।
वह तीनों प्रारूपों में पांच या उससे अधिक शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। रेनशॉ ने सर्वाधिक 56 रन की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने 41 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से हर्षित राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटकाए। वॉशिंगटन सुंदर को भी 2 विकेट मिले।