शरद पवार की पार्टी के भी दो टुकड़े कर दिए।
पासवान की पार्टी के भी दो टुकड़े कर दिए।
अकाली दल को तो गायब ही कर दिया।
उड़ीसा में BJD के साथ 20 साल तक सरकार बनाई, फिर मौका मिलते ही उसे भी लात मार दी।
मायावती की पार्टी का भी बखूबी इस्तेमाल किया और बसपा को लगभग खत्म सा ही कर दिया।
मुलायम समय रहते संभल गए, सो उनकी पार्टी टिकी रही है।
हरियाणा में तो इतने टुकड़े हुए है की लोग कंफ्यूज हो गए है।
आंध्र प्रदेश में भी भाई बहन में फूट डालकर दोनों को अलग कर दिया ताकि सत्ता प्राप्ति हो सके।
ऐसे तो अनगिनत उदाहरण है जहां भाजपा ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया और इसी गद्दारी को चाणक्य नीति कहा और शाह को चाणक्य घोषित भी कर दिया।
आजादी की लड़ाई में जो लोग भारत के नहीं हुए थे वो आज तुम्हारे क्या होंगे ❓❓🤔🤔
गद्दार हर हाल में गद्दार रहेगा, मौका मिलते ही पीठ पे वार करेगा।
सुने हैं आजकल नीतीश बाबू और चंद्रबाबू कतार में है। देख लेना बहुत जल्द इनकी पार्टी को भी तोड़ा जाएगा। अंग्रेजो की नाजायज औलादों ने devide and rule policy का बखूबी इस्तेमाल किया है।
आगे आगे देखो किसकी बारी है ❓🤔