Spread the love

दिनांक : 08 मार्च 2022

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरु युवा केंद्र बागपत द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री यमुना इंटर कॉलेज के सभागार में किया गया । कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत के अधीक्षक डा. विभाष राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । कार्यक्रम में डा. मोनिका, चिकित्साधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषय पर बोलते हुए छात्राओं को मासिक चक्र के दौरान अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने, सैनिटरी पैड्स के सही इस्तेमाल एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श हेतु संपर्क करने का सुझाव दिया । कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अंतरिक्ष कुमार ने ऐतिहासिक प्रकरणों का हवाला देते हुए समाज में महिला अधिकारों के सभी को प्रयास करने का आह्वान किया । जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने छात्राओं को अपने हक़ के लिए स्वयं लड़ने एवं उसे प्राप्त कर समाज के अन्य वर्गों हेतु उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया । राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डा. वंदना शर्मा ने समाज की प्रगति में महिलाओं के योगदान पर मर्मस्पर्शी कविता प्रस्तुत करते हुए सभी को महिलाओं के योगदान एवं बलिदान से अवगत कराया । कार्यक्रम में बोलते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. विभाग राजपूत ने महिला अधिकारों कर समर्थन किया और उन्हें समाज में उचित स्थान दिलाने हेतु सभी को सार्थक प्रयास करने एवं बेटियों को भी बेटों के बराबर ही अधिकार एवं सम्मान देने का आह्वान किया । कार्यक्रम में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा हर्षिता, महक आदि ने भी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में यमुना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार तथा सभी शिक्षक –शिक्षिकाएं मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती आँचल द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितीश भारद्वाज, कविता, रश्मि आदि के साथ लगभग 250 छात्राएं मौजूद रही ।

(अरुण कुमार तिवारी)
जिला युवा अधिकारी
नेहरु युवा केंद्र बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *