बड़ौत::- दीपावली पर पटाखों से शहर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर छपरौली चुंगी के पास खाली प्लाॅट में खड़ी दो कारों व एक टेंपो में आग लग गई। इसके अलावा कोतवाली में नीलामी के लिए खड़ी दो बाइकें भी जल गईं। आग लगने पर वहां आए अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शहर की छपरौली चुंगी पर कार मैकेनिक बिल्लू की दुकान है और उसकी दुकान के बाहर खाली प्लाॅट में मरम्मत के लिए आईं दो कारें, एक टेंपो समेत कई वाहन खड़े हुए थे। बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे दोनों कार और टेंपो में आग लग गई। तीनोंं वाहनों में आग की लपटें उठने पर आसपास रहने वाले सचिन, विनोद, प्रवीण समेत अन्य लोग वहां आ गए और उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लोगों ने आसपास खड़े वाहनों को हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया और पुलिस को आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मी और अग्निशमन विभाग के कर्मी वहां पहुंचे। अग्निशमन के कर्मियों ने कई घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, आग लगने से तीनों वाहन पूरी तरह जल गए। इनके अलावा कोतवाली में नीलामी के लिए खड़ी दो बाइकों में भी आग लग गई। इसकी सूचना पर आए अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान दूसरे वाहनों को हटाकर दूसरे स्थान पर खड़ा किया गया। दोनों स्थानों पर पटाखों से आग लगना माना जा रहा है। इस मामले में जांच अधिकारी मनोज कुमार चहल ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच कराई जा रही है।