गौवंश की देखरेख, चारे की उपलब्धता एवं अभिलेखों के रखरखाव को लेकर दिए सख्त निर्देश
बागपत, 16 अक्टूबर 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज जनपद की नैथला ग्राम स्थित अस्थाई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला की समग्र व्यवस्थाओं, गौवंश की स्थिति, चारे की उपलब्धता तथा अभिलेखों के रख-रखाव की विस्तार से समीक्षा की।
अस्थाई गौशाला में 110 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें 33 सहभागिता से जिसमें मादा 52, 58 नर है।
जिलाधिकारी ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों और ग्राम प्रधान को स्पष्ट निर्देश दिए कि गौशालाओं में पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान और सचिव पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि गौशाला में संरक्षित सभी पशुओं को पर्याप्त भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधा समय पर प्राप्त हो सके।उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि गौशालाओं में खल, चोकर, हरा चारा एवं पेयजल की उपलब्धता हर समय बनी रहे तथा किसी भी स्थिति में गौवंश को असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पशु चिकित्सक नियमित रूप से गौशाला का दौरा करें और किसी भी बीमार पशु का तुरंत उपचार सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला के अभिलेखों की स्थिति का भी जायजा लिया और उनके सुव्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी का सीसीटीवी कैमरा सुचारू रोग से संचालित रहने चाहिए साफ सफाई की व्यवस्था रहे चिकित्सक प्रतिदिन भ्रमण करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता या उपेक्षा पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित जनों से कहा कि गौवंश का संरक्षण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक स्तर पर संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाना आवश्यक है।
इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद त्रिपाठी, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा ,एसडीएम बागपत अमरचंद वर्मा ,संबंधित विभागों के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत