Spread the love

👉 थाना क्षेत्र के टांडा गांव स्थित दारूल उलूम मुजफ्फरीया लिल बनात मदरसे में उस समय सनसनी फैल गई जब 11 महीने के मासूम का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ।

👉 शव कपड़े में लिपटा हुआ बिस्तर के अंदर मिला।
👉 मृतक बच्चे को मदरसे के संचालक मुफ्ती शहजाद पुत्र सुलेमान त्यागी ने गोद लिया था।
👉 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
👉 शक के आधार पर पुलिस ने मदरसे में रह रही एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
👉 बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

🛑 घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×