Spread the love

मंगल दलों को मिली प्रोत्साहन सामग्री, युवाओं को सांसद ने दिया ‘खूब खेलो और आगे बढ़ो’ का मंत्र

युवा शक्ति का उत्सव: सीएम योगी ने कहा—प्रतिभा को मिले सही दिशा, यही नया उत्तर प्रदेश

बागपत को बताया खिलाड़ियों की भूमि, सांसद बोले— जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे बागपत के युवा

बागपत, 13 अक्टूबर 2025 – युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल विभाग द्वारा जिले के युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक विशेष डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण हुआ जिसने युवाओं में उत्साह और गर्व की भावना का संचार किया। जनपद के विभिन्न युवक एवं युवती मंगल दलों के युवाओं ने प्रतिभाग कर संदेश सुना एवं सांसद से खेल सामग्री पाई। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कुल 488 युवक एवं युवती मंगल दल गठित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव प्रसारण में युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि गांवों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि आज वितरित की गई सामग्री इन गतिविधियों को गति देने में अत्यंत सहायक होगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन, लोक गीत, लोक गायन एवं पारंपरिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें, क्योंकि यह हमारी परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन में सहायक हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “विकसित उत्तर प्रदेश अभियान में हमें 40 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं जिसमें युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही और अभी भी सुझाव भेज सकते है। जब 2047 में देश आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब उस भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।” भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर 13.5 लाख से अधिक प्रदेश के युवाओं को पंजीकरण के लक्ष्य के अनुरूप 16 लाख युवाओं ने पंजीकरण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगल दलों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने भारत सरकार के यूथ पार्लियामेंट एवं युवा उत्सव में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से देशभर में पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “खेल अब केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का आधार बन रहे हैं। प्रदेश के कई युवा अब खेलों के माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित हो रहे हैं, वहीं यूपी पुलिस ने इंटरनेशनल पुलिस गेम्स में सर्वाधिक पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अब तक प्रदेश में 80 हजार मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की जा चुकी है, और हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि हर विकासखंड पर मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर स्टेडियम निर्माण सरकार की प्राथमिकता में है, साथ ही ओपन जिम का निर्माण भी तेज़ी से हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। “सरदार@150” अभियान के अंतर्गत एक लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। साथ ही, 6 अक्टूबर से प्रारंभ “युवा साथी” एकीकृत पोर्टल पर 12 लाख 64 हजार से अधिक युवाओं का पंजीकरण हुआ है, जिससे युवाओं को विभिन्न योजनाओं और अवसरों की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध हो रही है।

वहीं लाइव प्रसारण उपरांत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने बागपत को “खिलाड़ियों की भूमि” बताते हुए कहा कि जिले की खेल प्रतिभा की निखरने की शुरुआत युवक मंगल दलों से होती है। उन्होंने कहा कि “प्रत्येक नौजवान को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए और इसके लिए यह प्रोत्साहन सामग्री अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों से जोड़ा जाए और हर स्तर पर खेल संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाए।

सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान एवं मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न गांवों में गठित 21 युवती मंगल दलों एवं 11 युवक मंगल दलों सहित कुल 32 मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित कर उन्हें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। सांसद ने कहा कि जनपद के युवा अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। बागपत के युवा सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े इसके लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, हरीश मिश्रा, अंकित कुमार, शिप्रा सिंह; जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×