Spread the love

प्रेस विज्ञप्ति

दिनांक- 12.10.2025

“खाद्य सुरक्षा टीम ने 03 विधिक नमूने लिए , लगभग 1000 Kg मावा (मूल्य ₹300000/-) को नष्ट कराया,

आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, बागपत के आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक- 12.10.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)।। डी. पी.सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यज्ञ दत्त आर्य द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई, कृत प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत है …

  1. महताब पुत्र वहीद, निवासी धनोरा सिल्वरनगर, बागपत की मावा भट्टी से मावा का नमूना संग्रहित तथा अस्वस्थकर और स्वच्छकर अवस्था में भंडारित लगभग 1000 kg मावा (कीमत ₹ 300000/-)को मौके पर ही नष्ट कराया गया।
    1. असलम पुत्र यामीन की पिकअप गाड़ी
      से जा रहे मावा का नमूना संग्रहीत किया गया।
  2. कल्लू पुत्र हरिराम की मारुति ईको गाड़ी से जा रहे मावा का नमूना संग्रहीत किया गया।

उपरोक्त संग्रहित विधिक नमूनो को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम ‌विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

 सहायक आयुक्त (खाद्य)-II
 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि  प्रशासन,                                                                                                    
  जनपद-बागपत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×