कल जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा, 12480 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
यूपी लोक सेवा आयोग से नामित पर्यवेक्षक की निगरानी में संपन्न होगी परीक्षा
बागपत, 11 अक्टूबर 2025 – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित संयुक्त राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 तथा सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 को जनपद बागपत में कल दिनांक 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने पुलिस लाइन स्थित नटराज हॉल में संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग बैठक की।
बैठक में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा कर्मियों को परीक्षा दिवस की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रोटोकॉल, गोपनीयता और समन्वय संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि “सभी अधिकारी सहजता, ईमानदारी, स्वतंत्रता और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। परीक्षा की शुचिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त पुलिस बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय और परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेगा।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा दिवस पर सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा एवं सतर्कता बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास शांति एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल अलर्ट मोड में रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इसके बाद श्री यमुना इंटर कॉलेज, बागपत परीक्षा केंद्र का दौरा कर स्थल की सुरक्षा, सीसीटीवी, बैठने की व्यवस्था, पानी, शौचालय एवं गोपनीय सामग्री के परिवहन की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित केंद्र व्यवस्थापक को शुचितापूर्ण और समयबद्ध परीक्षा संचालन के निर्देश दिए।
इस बार जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र: प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक (अभ्यर्थियों को 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य) एवं द्वितीय सत्र: अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक (अभ्यर्थियों को 1:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य)।
परीक्षा की निगरानी यूपी लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा नामित पर्यवेक्षक संजीव कुमार गोयल के निर्देशन में होगी। बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी परीक्षा से पूर्व अपने-अपने केंद्रों का स्थल निरीक्षण अवश्य करें और किसी भी संभावित कठिनाई का समाधान पहले से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि “परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।”
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत