खाद्य सुरक्षा टीम ने 04 विधिक नमूने लिए तथा फूड सेफ्टी मोबाइल वैन से 24 नमूनों की त्वरित जांच की , सुधार हेतु नोटिस भी जारी किए गए।
आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, बागपत के आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक- 10.10.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)।। डी. पी.सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई, कृत प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत है …
- चौधरी जेसिका मिष्ठान भंडार काठा , से बर्फी का नमूना संग्रहित तथा खाद्य कारोबारकर्ता को सुधार हेतु नोटिस जारी किया।
- ऋतिक स्वीट्स काठा से खोया का नमूना लिया ।
- बड़ौत में बुढ़ाना रोड बामनोली चौकी के पास मावा ले जा रही गाड़ी से मावा के दो नमूना संग्रहित किए।
- फूड सेफ्टी मोबाइल वेन (FSW) से तहसील खेकड़ा के काठा में विभिन्न खाद्य पदार्थ के 24 नमूनो की त्वरित जांच की जिसमें दो नमूने अवमानक पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबारकर्ताओं को सुधार हेतु नोटिस जारी किया गया और 19 खाद्य कारोबारकर्ताओं व आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा के मानकों के बारे में जागरूक किया गया।
उपरोक्त संग्रहित विधिक नमूनो को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। डी.पी.सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य एवं नेहा चौधरी उपस्थित रहीं।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,
जनपद-बागपत।