Spread the love

जिलाधिकारी अस्मिता लाल व पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने आज पुलिस लाईन स्थित नटराज हॉल में में जोनल मजिस्ट्रेट ,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग,प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2025 तथा सहायक वन संरक्षक / व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा-2025 कल दिनांक 12 अक्टूबर, 2025 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वाह्न 09:30 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक व अपराह्न 02:30 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक) जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी जिसकी समस्त तैयारी को लेकर आज पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की गई और संबंधित को निर्देशित किया गया कि, सहज,ईमानदारी पूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष ,गुणधर्मिता,पारदर्शीता,शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा संपन्न कराए जाने में अपना योगदान दें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल अलर्ट रहे । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यमुना इंटर कॉलेज बागपत परीक्षा केंद्र का भृमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×