Spread the love

पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष लव कश्यप पहुंचे गांगनोली

जनपद बागपत थाना दोघट गांव गांगुली गांगनोली, 12 अक्टूबर 2025

बागपत जनपद कांग्रेस जिलाध्यक्ष लव कश्यप, पूर्व प्रदेश महासचिव अहमद हमीद गांव गंगनोली में पहुंचकर तेहरे हत्याकांड की समस्त जानकारी जानकारी प्राप्त कर प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। अयूब भाई, ज़ाहिद खान पूर्व सभासद, एडवोकेट सरफराज मलिक जिला उपाध्यक्ष बागपत कांग्रेस , अजेंद्र बली, उमर खान, बृजपाल कश्यप , पारुल कश्यप आदि उपस्थित रहे।

बता दे कि 11 अक्टूबर 2025 को शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे बागपत जनपद के थाना दोघट क्षेत्र के गंगनौली गांव में मदरसे में पढ़ने वाले दो बच्चों ने ऐसा अपराध किया कि जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक हिल गई। मदरसे में पढ़ने वाले दो छात्र मौलवी की दांत और टी से गुस्सा होकर, मदरसे के मौलवी के बीवी बच्चों को राजमिस्त्री के हथौड़े से सर में वार कर मौत के घाट उतार दिया था। उस समय मदरसे के मौलवी किसी कार्य से बाहर के हुए थे। गुस्साए गांव के लोगों ने बिना सच्चाई जाने पुलिस प्रशासन पर बेवजह आरोप प्रत्यारोप कर अभद्र व्यवहार भी किया।

पुलिस ने मात्र 6 घंटे में ही हत्या का खुलासा करते हुए दोनों बाल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मरने और करने वाले सभी विशेष वर्ग के हैं।

जिलाध्यक्ष लव कश्यप ने बताया कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी पीड़ित परिवार का हाल-चाल जानने के लिए गंगरौली गांव में आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×