एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र ने एसएम कॉलेज में प्राइवेट प्रोफेसर कर्मचारी आदि से आधी तनखा सैलरी वापस ले लेता है जो आयोग से आए हुए प्रोफेसर कर्मचारी सरकारी कर्मचारी आदि हैं उनसे कितना पैसा वापस लेता है उसका रिकॉर्ड नहीं है जो चाहे सरकारी कर्मचारी हो चाहे प्राइवेट कर्मचारी हो प्रोफेसर प्रिंसिपल्स हो अगर एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंधन तंत्र को वापस पैसा नहीं देता उसको कॉलेज में नौकरी नहीं करने देता जीने नहीं देता और इसका जीत आजाद का रिकॉर्ड उदाहरण पिछले 40-50 वर्षों से लगातार चेक कर देख सकते हैं एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र वास्तव में कॉलेज में हर प्रकार से नालायक की गैर जिम्मेदार कार्य सरकार के पैसे को फंड को ठगने का लूटने का काम कर रहा है

subhashchand4

Bysubhashchand4

Oct 12, 2025
Spread the love

गीता शर्मा प्राइवेट प्रोफेसर के मामले में सारी पेमेंट चेक के द्वारा एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंधन तंत्र ने वापस ली गई है इसलिए उसका रिकॉर्ड बैंक में भी सब जगह मिल गया

बाकी अन्य private कर्मचारियों का रिकॉर्ड शायद ही किसी के पास मिले क्योंकि उनसे कैश में पैसा वापस एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र वापस लेता है
हर महीने आदि तनक सैलरी वापस ले ले लेता है

गीता शर्मा का चेक द्वारा किया गया वापसी धन एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र को रिकॉर्ड बता रहा है की पुरे एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंध तंत्र ने कॉलेज के सभी सरकारी प्राइवेट कर्मचारी प्रोफेसर प्राचार्य को नाजायज तंग किया हुआ है और वर्तमान में भी कर रहा है
इसके साथ सरकार से आने वाला फंड जनता के टैक्स के पैसे को भी प्रिंसिपल के माध्यम से लूट रहा है अगर प्रिंसिपल एसएम कॉलेज चंदौसी प्रबंधन तंत्र के इशारे पर लूट का सूट में शामिल नहीं होता उसे आयोग से आए हुए प्रिंसिपल को भी तरह-तरह से मुकदमों में फंसा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×