बड़ौत ::- हरित प्राण ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को तहसील में पक्षियों के आश्रय के लिए मुहिम शुरू की गई, जिनके रहने के लिए परिसर में जगह-जगह घोंसले लगाने के साथ लोगों से भी घरों में घोंसले लगाने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री केपी मलिक ने किया। उन्होंने ट्रस्ट के इस जागरूकता अभियान की सराहना की। एसडीम भावना सिंह ने कहा कि यह एक अनुकरणीय पहल है, ऐसा करने से विलुप्त पक्षियों की इस वातावरण में वापसी होगी। डॉ़ दिनेश बंसल ने कहा कि इससे जहां एक ओर पक्षियों की प्रजाति जीवित होंगी, वहीं लोगों में परोपकार की भावना का भी संचार हो सकेगा। इस मौके पर मुकेश चौधरी, महेंद्र गोयल, सुभाष, अक्षित आदि उपस्थित रहे।