12 अक्टूबर को जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगी परीक्षा, अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
यूपी लोक सेवा आयोग प्रयागराज से नामित पर्यवेक्षक की निगरानी में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न होगी परीक्षा
सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों को दायित्वों की दी जानकारी, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा
बागपत, 06 अक्टूबर 2025 – आगामी 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा०) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा 2025 को लेकर आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु संजीव कुमार गोयल को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनकी निगरानी में परीक्षा सभी केंद्रों पर संपन्न होगी। उनके निर्देशन में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा एवं गोपनीयता संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पर्यवेक्षक न केवल परीक्षा के संचालन पर सतत निगरानी रखेंगे, बल्कि किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिकायत की स्थिति में तत्काल आवश्यक कार्यवाही भी कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, पर्यवेक्षक को यह अधिकार भी दिया गया है कि वे किसी भी परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर सकते हैं और आवश्यक सुधारात्मक कदमों की अनुशंसा सीधे आयोग को भेज सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी सचेत रहें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा कि “किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोताही बरतता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने के निर्देश दिए। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी जिसमें प्रथम पाली 9.30 से 11.30 बजे तक होगी जिसके लिए परीक्षार्थी को आठ बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी जिसके लिए 1.00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा।
दो पालियों में 12,480 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्र व्यवस्थापकों को सीसीटीवी कैमरे, शौचालय और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी परीक्षार्थी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल सहित इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस अपने साथ नहीं ले जाएगा। केंद्रों के गेट पर ही सामान रखने की व्यवस्था की जाएगी।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात रहेंगे, जो परीक्षा को शांति एवं पारदर्शिता से संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की गई है।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूर्व आधिकारिक स्वयं जाकर परीक्षा केंद्र की भौगौलिक स्थिति का जायजा ले और संभावित कठिनाइयों का समाधान करे। कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के रूट प्लान को निर्धारित करे ताकि परीक्षा दिवस पर समय से परीक्षा सामग्री पहुंचाई जा सके। केंद्र व्यवस्थापको को सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस कक्ष में नहीं ले जा सकेगा।
परीक्षा प्रबंधन को प्रभावी बनाने हेतु जनपद को तीन जोन में विभाजित किया गया है तथा संबंधित उपजिलाधिकारी को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लें और पूरी निष्ठा व तत्परता से कार्य करें। परीक्षा को शांतिपूर्ण, नकलविहीन एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है अगर कोई भी किसी तरीके की परीक्षा में अफवाह फैलाएगा उन पर कार्यवाही की जाएगी।
सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो, इसके लिए जनपद के प्रमुख मार्गों, चौराहों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बैनर व होर्डिंग लगाए जाएं, जिन पर केंद्रवार सूचनाएं, मार्गदर्शन एवं परीक्षा समय स्पष्ट रूप से अंकित हो।
वहीं परीक्षा के दृष्टिगत सभी खाद्य प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए ताकि अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो। प्रमुख चौराहों पर परीक्षा केंद्रों कि दूरी आदि के साइनेज बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि परिवहन हेतु पर्याप्त बसे आदि उपलब्ध हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, समस्त एसडीएम, जिला विद्यालय निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत