Spread the love

बच्चों की शिक्षा एवं पोषण में लापरवाही पर जिम्मेदारों पर होगी कारवाई, दिए सख्त निर्देश

बागपत, 4 अक्टूबर 2025: जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने विकासखंड बागपत के ग्राम हमीदाबाद उर्फ नया गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर कई खामियां सामने आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल 221 छात्र-छात्राओं में से 184 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए, जिनमें बालिकाएं 112 और बालक 109 थे। विद्यालय में इस समय 7 सहायक अध्यापक एवं 1 शिक्षामित्र कार्यरत है।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले विद्यालय परिसर में उखड़े खड़ंजे को देखकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि विद्यालय में बच्चों के आने-जाने के रास्ते को सुरक्षित एवं सुगम बनाना प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और शौचालयों, हैंडवॉश यूनिट तथा पेयजल व्यवस्था की जांच की।

जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का मिलान कर शिक्षकों की उपस्थिति भी जांची। साथ ही जिलाधिकारी ने मिड-डे मील की गुणवत्ता परखने के लिए बच्चों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का स्वयं परीक्षण किया जिसमें आज चावल और आलू की सब्जी बनाई गई थी। जिलाधिकारी ने भोजन का स्वाद चखा, स्वच्छता व पोषण मानकों को परखा और बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने रसोईघर की स्वच्छता, भंडारण व्यवस्था तथा पोषण मानकों की समीक्षा की और सख्त लहजे में कहा कि बच्चों के भोजन और पोषण से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा-कक्षों का निरीक्षण करते हुए बच्चों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बच्चों से पाठ्यपुस्तकों, गणना, पठन-पाठन व सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्न पूछे और शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है और प्रत्येक बच्चे को विद्यालय में ऐसा माहौल मिलना चाहिए जहाँ वे निर्भीक होकर सीख सकें।

निरीक्षण के दौरान बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×