कलेक्ट्रेट परिसर में 30 फीट ऊँचे तिरंगे का ध्वजारोहण कर उन्होंने देश की आन-बान-शान को किया नमन
बागपत, 2 अक्टूबर 2025–राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा 30 फीट ऊँचे भव्य तिरंगे का ध्वजारोहण कर देश की आन-बान-शान को नमन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह के बल पर भारत को स्वतंत्रता दिलाने में जो ऐतिहासिक योगदान दिया, वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका स्वदेशी, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। गांधी जी का जीवन हमें सिखाता है कि बड़े से बड़ा परिवर्तन भी शांति और सद्भाव के मार्ग से लाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी सादगी, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। उनका नारा “जय जवान, जय किसान” आज भी राष्ट्र को शक्ति और प्रेरणा प्रदान करता है। सीमित संसाधनों के बावजूद देश को मजबूत नेतृत्व देने वाले शास्त्री जी ने भारत की एकता और आत्मनिर्भरता को नई दिशा दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा,डिप्टी कलेक्टर मनीष यादव,ज्योति शर्मा , बरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुमार सिंह,कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत