बागपत, 01 अक्टूबर 2025
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय द्वारा बड़ौत नगर में फ्लैग मार्च/फुट पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्य बाज़ारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तथा संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों एवं आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा जनता से सहयोग की अपेक्षा है।
पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त के दौरान पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की अफवाह या अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत बनाने हेतु पुलिस कर्मियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन और पुलिस मिलकर त्योहारों को सुरक्षित एवं शांति के साथ संपन्न कराएंगे।
इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत भावना सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
सूचना विभाग बागपत